Gwalior News : घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की हे जहा पर कुंदन नगर में एक 68 वर्षीय पुरूष ने कार बेक करते समय उसके पड़ोस में , अपने द्वार पर बैठी एक वृद्ध महिला जो गाडी की चपेट में आ गयी और उसकी इस घटना के दौरान वो वृद्धा बुरी तरह से घायल हो गयी।
और वहीँ कार सवार युवक इस हादसे के दौरान गाडी से उतरकर फरार हो गया वहीँ दूसरी और इस हादसे के दौरान वृद्धा के घरवालों को पता पड़ते ही वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया गया और उस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है घटना के दौरान वृद्धा के घायल हो जाने और गहरी चोट आने पर उस वृद्धा ने अपना अस्पताल में मोके पर ही अपना दम तोड़ दिया।
Table of Contents

Gwalior News
ऐसा बताया जा रहा है की वृद्धा अपने दरवज्जे पर बैठी थी और कार सवार युवक ने कार बेक करते समय कार की रेस के अचानक बढ़ने से वृद्ध महिला कार के टायर की चपेट में आ गयी और कार उस वृद्ध महिला के ऊपर चढ़ गयी घटना के दौरान तुरंत वृद्धा के घरवालों के द्वारा वृद्धा को अस्पताल भेजा गया जहाँ उस वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये सारी घटना विश्वविद्यालय क्षेत्र के कुंदन नगर करोली माता मंदिर के पास की बताई जा रही है जहाँ पर ये हादसा हुआ और हादसे के दौरान वृद्धा की मौत हुई। जिसमे हादसे के दौरान, वृद्धा के घरवालों की और से उस कार आरोपी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही दर्ज कराई है जिसमे पुलिस की उस आरोपी के खिलाफ तहकीकात जारी है।








