Honda Activa New 2024: आजकल आपने देखा होगा कि भारत में स्कूटर का क्रेज बहुत ही बढ़ रहा है और इसी क्रेज के चलते मार्केटों में स्कूटर की मांग को अधिक देखा जा रहा है अब बाइके से ज्यादा लोग स्कूटर को खरीदना पसंद करते है अगर आप भी हौंडा एक्टिवा को खरीदने की सोच रहे है ।
तो आप भी इस स्कूटर को आसान डाउन ईएमआई क़िस्त पर आसानी से खरीद सकते है। वैसे तो मार्किट में इस हौंडा एक्टिवा की कीमत 74,536 रूपये है इसे आप 22000 रूपये की डाउन पेमेंट के द्वारा भी खरीद सकते है आइये इसकी इएमआई सारी जानकारी को ध्यान से जानते हैं।
Table of Contents
Honda Activa New 2024
वहीं बात करे हौंडा एक्टिवा में मिलने वाले फीचर्स की तो इस गाड़ी में आपको सेफ्टी फीचर्स के साथ अन्य कई फीचर्स भी देखने को मिलते है। जिसमे आपको फॉलो-मी हेंडलेप , हजार्ड लाइट्स , ओडोमीटर , स्पीडोमीटर , ट्रिपमीटर , क्लॉक, फ्यूल गेज , दूरी एवरेज फ्यूल एफिसिएंसी , रियाल-टाइम फ्यूल जैसे अनेकों फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिलते है। वहीं भारतीय मार्किट में ये स्कूटर के कुल छ: कलर मौजूद है जिसमें नीला, लाल, पीला, कला, सफ़ेद और ग्रे ऑप्सन में उपलब्ध है।
हौंडा एक्टिवा के इंजन में कितना मिलता है माइलेज
अगर हम बात करें हौंडा एक्टिवा के इंजन की तो इसके इंजन में आपको बेहतर माइलेज ऑप्सन मिलता है और साथ ही इसमें 109.51 एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। जो 7.79 पीएस @ 8000 आरपीएम की अधिकतम पावर देता है। इस स्कूटर में फ्यूल टेंक की क्षमता 5.3 लीटर है। वहीं अगर बात करें हौंडा एक्टिवा के माइलेज की तो इसका इंजन 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का माइलेज देता है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से सावधानीपूर्वक एकत्रित की गई है और पूरी तरह से सत्यापित की गई है। जबकि हम सटीक विवरण प्रदान करने का प्रयास करते हैं, इस जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी मुद्दे या परिणाम की जिम्मेदारी आपकी होगी, न कि हमारी या हमारी वेबसाइट apnatrust.in की। अंततः, यहाँ प्रस्तुत सामग्री के आधार पर आपके द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के लिए आप पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।