---Advertisement---

MP Ruk Jana Nahi Yojna: खुशखबरी एमपी बोर्ड कक्षा 10वी और 12वी विद्यार्थियों के लिए दूसरा मौका

By
On:
Follow Us

MP Ruk Jana Nahi Yojna 2024 : मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2016 में “रुक जाना नहीं” नामक एक सरकारी योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। पहली परीक्षा जून में और दूसरी परीक्षा दिसंबर में ली जाती है। इस वर्ष, मध्य प्रदेश की “रुक जाना नहीं” योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है

रुक जाना नहीं योजना के तहत वहां जो एमपी बोर्ड की परीक्षा में फेल हो जाते है उन छात्रों को एक मौका और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है इस योजना में छात्र दूसरी बार अपनी परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंको से पास कर सकता है ताकि बच्चों का एक साल बर्बाद न हो। इस योजना के तहत हर साल दो बार परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रुक जाना नहीं आवेदन शुल्क

MP Ruk Jana Nahi Yojna 2024 : लगने वाली शुल्क की लिस्ट

विषयकक्षा 10वीकक्षा 12वीBPL लाभ
1.विषय610730415
2.विषय1200450835
3.विषय15007101010
4.विषय176019601160
6.विषय21022101310

रुक जाना नहीं योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉक्युमेंट्स

  1. MP Ruk Jana Nahi Yojna बोर्ड कक्षा 10वी और 12वी रोल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. ऑनलाइन वाला रिजल्ट
  4. इन सभी दस्तावेज के साथ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

MP Ruk Jana Nahi Yojna ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • MP Ruk Jana Nahi Yojna की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • वहां पर आपको रुक जाना नहीं योजना का एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा
  • अब आपके सामने मेन फॉर्म ओपन होकर आपके सामने जाएगा
  • आप अपना रोल नंबर और इमेज कॉड को फील करे
  • आपके सामने आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पृष्ठ पर आपकी संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी।
  • आपको इसमें नीचे परीक्षा केंद्र चुनना होगा।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको जमा करने हेतु शुल्क की राशि भी दिखेगी
  • शुल्क का भुगतान करने के लिए पेमेंट बटन पर क्लिक करें
  • और अपने फॉर्म को सुरक्षित सबमिट करे

इस प्रकार आप ऑनलाइन MP Ruk Jana Nahi Yojna का फॉर्म भर सकते है

एमपी रुक जाना नहीं योजना की लास्ट डेट कब की है

एमपी रुक जाना नहीं योजना की लास्ट डेट 05 मई 2024 है

एमपी रुक जाना नहीं फॉर्म स्टार्ट डेट 2024

एमपी रुक जाना नहीं योजना की फॉर्म स्टार्ट डेट 24 अप्रैल 2024 थी

सरकारी योजना यह भी पढ़ें

APNA TRUST

apnatrust.in in Provides Government job notification and government facility notification top online form admit card & Online learn Here you can understand and know about many things related to online. contacthelp@onlinetrust.in

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!