Tata Punch New Model 2025: नमस्ते दोस्तों आज के हमारे इस नए ब्लॉग में आपका दिल से स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं टाटा पांच के दमदार मॉडल के बारे में जिसने अपनी बिक्री के मामले में मारुति जैसी गाड़ी को भी पीछे कर दिया है
टाटा मोटर्स कंपनी इस कंपनी को तो आप सभी वर्षों से जानते ही होंगे टाटा मोटर्स कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी एक नई गाड़ी टाटा पांच ट्विन को भारतीय बाजार के मार्केट में पेश किया है।
टाटा कंपनी ने अभी हाल ही में अब छोटे एसयूवी के बूट स्पेस और ARI प्रमाणित माइलेज का खुलासा भी कर दिया है। तो लिए हम इस गाड़ी के बूट स्पेस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इसके साथ ही साथ आपको इस गाड़ी में बहुत सारे अच्छे-अच्छे फचर्स भी देखने के लिए मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस करवा कर भी ले सकते हैं।
Table of Contents
Tata Punch New Model बूट स्पेस
टाटा पंच ट्विन सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हुई है। टाटा punch सीएनजी में आप सभी को 210 लीटर का बूट स्पेस देखने के लिए मिल जाता है। वहीं punch का पेट्रोल वेरिएंट 319 लीटर का बूट स्पेस प्रदान कर सकता है। punch सीएनजी का बूट स्पेस साइज और कंफर्ट के मामले में अन्य सीएनजी की तुलना में काफी ज्यादा अच्छा और अधिक भी बताया गया है। यह बूट स्पेस सभी स्टोरेज स्पेस को खत्म कर देती है। ऐसा कंपनी का दावा जताया जा रहा है।
Tata Punch New Model इंजन
टाटा पंच सीएनजी एसयूवी में आप सभी को 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन सपोर्ट देखने के लिए मिल जाता है। पेट्रोल पर चलने पर यह गाड़ी 84 bhp का अधिकतम पावर और 113 न्यूटन मीटर का फाइटर आउटपुट जनरेट करने में सक्षम भी बताया गया है। सीएनजी पर चलने पर इस गाड़ी की आउटपुट पावर 72.39 bhp तक काम हो जाता है। जबकि आउटपुट पर यह 103 न्यूटन मीटर तक गिर जा सकता है। इस इंजन के साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और पांच स्पीड एएमटी को जोड़ा गया है।
Tata Punch New Model माइलेज
टाटा पंच ट्विन इस गाड़ी का इंजन तो आप सभी को पता ही चल गया है। अब हम इस पैराग्राफ को इस पावरफुल गाड़ी के माइलेज के ऊपर भी थोड़ा बात कर लेते हैं। इस गाड़ी में आप सभी को सीएनजी वेरिएंट में 26.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिल जाता है।
Tata Punch New Model फीचर्स
टाटा मोटर्स कंपनी ने इस गाड़ी में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स को जोड़ा है। सेफ्टी फीचर्स की अगर सबसे पहले बात कर ले तो इस गाड़ी में आप सभी को सेफ्टी के दौर पर इस गाड़ी में आपको लीक डिटेक्शन फीचर्स मिलता है। और टाटा हाई क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील और जंग और संरक्षण प्रतिरोधी सामग्री का भी इस गाड़ी में इस्तेमाल आप सभी को देखने के लिए मिल जाता है।
Tata Punch New Model कीमत
टाटा पंच ट्विन की कीमत लगभग ₹6.50 लाख रुपए से ₹9.50 लाख रुपए तक के बीच बताई जा रही है। यह कीमत इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट और कलर पर अलग भी हो सकती है। आप अपने बजट और अपने मन पसंदीदा कलर के अनुसार इस गाड़ी को खरीद सकते हैं। अगर आप फाइनेंस करवाना चाहते हो तो इसकी जानकारी आगे बताई हुई है।
Tata Punch New Model EMI Plan
इस गाड़ी को फाइनेंस कराना बहुत ही ज्यादा आसान है। अगर आप सभी इस गाड़ी को फाइनेंस करा कर लेना चाहते हो तो आपको ₹1.50 लाख रुपए से ₹3 लाख रुपए तक का डाउन पेमेंट जमा करना पड़ सकता है। और जो शेष राशि बचा है। उसको ईएमआई के माध्यम से चुकाना हो सकता है। इस EMI का डर 10% प्रति वर्ष हो सकता है। और इस EMI की अवधि 3 साल से 7 साल के बीच हो सकती है। आपके मासिक एमी लगभग ₹10,000 से ₹18,000 के बीच भरना पड़ सकता है।
- Mahindra Scorpio New Model 2025: गरीबों की बस्ती में मिडिल क्लास लोगों की गाड़ियों का मेला सस्ते दामों के साथ .
- Hero Splendor Plus 135 XTec New Bike 2025: मिडिल क्लास लोगों के सस्ते बजट में पेश है शानदार लुक के साथ
- Maruti Suzuki Alto New Model 2025: मात्र ₹1 लाख की सस्ती कीमत मे मिडल क्लास फैमिली का मसीहा बनकर आया .
- Maruti Suzuki Ertiga New Model 2025: सिर्फ ₹1 लाख डाउन पेमेंट में पाएं मिडिल क्लास फैमिली के लिए शानदार 7 सीटर कार .
- Maruti S Presso Features: मार्केट में लॉन्च हुई मारुति की बेस्ट लुक वाली दमदार कार मारुती एस प्रेसो,बेहतर माइलेज के साथ,मात्र 3 लाख रूपये में .