Today Gwalior Beaking News: 5 दिन पहले लापता हुई 21 वर्षीय छात्रा अपने प्रेमी के साथ पहुंची थाने।

Mosma Follow
Today Gwalior Beaking News: 5 दिन पहले लापता हुई 21 वर्षीय छात्रा अपने प्रेमी के साथ पहुंची थाने
Join WhatsApp Channel

Today Gwalior Beaking News: घटना ग्वालियर के मुरार क्षेत्र की है जहाँ बीए की पढाई कर रही 21 वर्षीय छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी यहाँ लापता छात्रा का नाम रजनी जाटव बताया जा रहा है।

और यह छात्रा मुरार में काली माता मंदिर के पास सुरैयापुरा की रहने वाली है ऐसा बताया जा रहा है रजनी जाटव पांच दिन पहले यानि की 24 जून से लापता हो गयी थी रजनी के लापता होने पर राजनी के परिजनों ने मुरार थाने में जाकर लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Today Gwalior Beaking News

पुलिस ने मामले की जांच को लेकर तुरंत गुमशुदगी कर ली थी। पुलिस छात्रा की तलाश कर ही रही थी तभी रविवार को रजनी खुद अपने प्रेमी के साथ पुलिस थाने पहुँच गयी।

प्रेमी को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंची रजनी

रजनी एक युवक का पकड़ी हुई थी और दोनों के गले में वरमाला डली हुई थी और रजनी की मांग भी सिन्दूर से भरी थी। लापता रजनी ने पुलिस को बताया कि यह युवक थाटीपुर में रहता है इसका नाम मोहित है में इससे बहुत प्यार करती थी इसलिए हम दोनों ने शादी कर ली।

परिजनों के समझाने के बावजूद भी रजनी नहीं गयी अपने घर

लापता रजनी के मिलते ही रजनी के परिजनों ने रजनी को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन रजनी माता-पिता की एक बात सुनने को तैयार नहीं थी। साथ ही वह अपने माता-पिता के साथ घर जाने से को भी राजी नहीं थी। लापता रजनी का कहना था कि उसने अब शादी कर ली है और अब से वह अपने पति के साथ ही रहेगी। रजनी की बातों पर गौर करते हुए पुलिस ने भी उसको उसके पति के साथ सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!