मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी वेगनर आर ख़रीदे सबसे काम दामों पर
जैसा कि हमने आपको बताया कि मार्च महीने में काफी निर्माता
कम्पनियों ने गाड़ियों पर भरी डिस्काउंट जारी किये थे
तो इन्ही कारों में से एक कार मारुती वेगनर भी शामिल हैं
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कार पर 66000 तक का बेस्ट डिस्काउंट ऑफर था।
और ये ऑफर 31 मार्च तक वेलिड था लेकिन कम्पनी ने इस कार पर डिस्काउंट
तारीख को बढाकर लोगों में कार को खरीदने के प्रति उनमोहित कर दिया है
मारुती वेगनर आर के बेस्ट लुक के कारण मार्केट में इस कार की भारी मांग को देखा गया है
यहाँ से चेक करे