Maruti Wagon R: जैसा कि गाइस आपको मालूम है कि मारुति कंपनी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जो हर साल मार्केट में नई कारों को लॉन्च करती है इसी के चलते मारुति भारत की टॉप अप कंपनी बन गई है।
अगर बात करें हम मारुति की वेगन आर कार के बारे में तो पिछले महीने इस कार की सेल को सबसे ज्यादा देखा गया पिछले महीने इस कार ने इंडियन मार्केट के अंदर 17850 यूनिट की बिक्री की है जिसके बाद यह कार देश की दूसरी और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है
Table of Contents
मार्किट में लॉन्च हुआ Maruti Wagon R का नया मॉडल, जिसको देख लोगों के उड़े होश,जल्द देखिए
Maruti Wagon R
इस कार की सबसे बड़ी खासियत स्पेस की है इस कार में आपको पांच लोगों के बैठने की जगह मोजूद होती है । साथ ही इस कार में आपको 341 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।
जहाँ आप अपना जरूरत का सामान रख सकते है भारत में इस कार ने 5000 सर्विस टच प्वाइंट की ओपनिंग की है इस कार की ड्राइव करना करना बहुत आसान है हाइवे पर आप इस कार को 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चला सकते है।
मारुति वेगन आर का दमदार इंजन
इस कार में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है इसके इंजन में आपको दो इंजन ऑप्शन दिए जाते है जिसमे पहला 1 लीटर तथा दूसरा 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल है यह कार आपको सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध होती है । पेट्रोल में यह कार 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल माइलेज देती है।वही सीएनजी में यह कार 33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देती है ।
मारुति वेगन आर की मार्केट प्राइज
अगर बात करे मारुति की शानदार माइलेज और बेहतर फीचर्स वाली कार की कीमत की तो इसमें आपको कम कीमत में कार से अच्छा माइलेज प्राप्त होता है इस कार को आप 4 से 5 लाख में एक्स शोरूम से खरीद सकते है।