Gwalior MPL Final Match: ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में जबलपुर बल्लेबाज अभिषेक पाठक ने मारी जीत की शानदार पारी

APNA TRUST
Gwalior MPL Final Match: ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में जबलपुर बल्लेबाज अभिषेक पाठक ने मारी जीत की शानदार पारी

Gwalior MPL Final Match: हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एमपीएल के फाइनल मैच के बारे में जो कल शाम को जबलपुर और भोपाल टीमों के बीच खेला गया है जिसमे जिसमें जबलपुर लॉयन के बल्लेबाज अभिषेक पाठक की शतकीय पारी ने ग्वालियर की क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया और अभिषेक की तूफानी पारी में 7टी20 का असली रोमांच दर्शकों को देखने को मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Gwalior MPL Final Match: ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में जबलपुर बल्लेबाज अभिषेक पाठक ने मारी जीत की शानदार पारी

Gwalior MPL Final Match: ग्वालियर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फ़ाइनल मैच में जबलपुर बल्लेबाज अभिषेक पाठक ने मारी जीत की शानदार पारी

Gwalior MPL Final Match

जैसे ही 18.4 ओवर में जबलपुर लॉयन के गेंदबाज ने भोपाल लेपर्ड का आखिरी विकेट लिया। पूरा माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम तालियों की आवाज से गूंज उठा। जिसके बाद जीत के दौरान जबलपुर के खिलाड़ियों ने आपस में गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही जीत के दौरान ट्रॉफी लेते हुए जलबपुर खिलाड़ी स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए सभी दर्शकों को जीत की बधाई देते हुए नजर आए। मधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर फाइनल मैच का टॉस भोपाल में जीता है।

जिसमे पहले बल्लेबाजी के लिए जबलपुर लॉयर को आमंत्रित किया। जबलपुर के लिए अर्पित और अभिषेक ने 84 रन की बेहतरीन साझेदारी की। जबलपुर को पहला झटका अर्पित के रूप में लगा। जहां अर्पित ने गौतम रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद अर्पित ने 43 रन की पारी में ही तीन चौके और चार बेहतरीन छक्के लगाए। और अगले बल्लेबाज पार्थ बिना गेम खेलें आउट होते दिखे।

अभिषेक पाठक ने मारी जीत की शानदार पारी

वही एक छोर पर टिके जबलपुर लॉयर अभिषेक ने भोपाल के गेंदबाजों को जमकर धुना । दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। राहुल 10 सागर सोलंकी 14रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।इस मैच में अभिषेक ने 142 रन की अब तक की सबसे तेज पारी खेली। अभिषेक ने 62 गेंद में 12 चौके और 11 छक्कों की मदद से 142 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। भोपाल के गेंदबाजों का जादू चल नहीं सका। वही दूसरी और भोपाल ने 7 गेंदबाजों का उपयोग किया। जिसमें गौतम, प्रियांसुऔर मिहिर एक-एक विकेट लेने में ही सफल हो सके।

यह भी पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment