CTET Exam Update 2024: परीक्षा तिथि जारी, जल्दी से ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

APNA TRUST
CTET Exam Update 2024: परीक्षा तिथि जारी, जल्दी से ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

CTET Exam Update 2024: परीक्षा एडमिट कार्ड हेलो गाइस आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीटेट एग्जाम की जानकारी देने वाले हैं। आपकी जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा सीटेट परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया गया है जिसके बाद आपकी परीक्षा जुलाई माह के पहले हफ्ते में ही कराई जाएगी। सीटेट परीक्षा के चलते इसके एडमिट कार्ड लिंक को जारी कर दिया गया है। इस लिंक से आप आसानी से सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे सभी अभ्यर्थी परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकते है आपको में बता देना चाहती हु कि सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा की एडमिट कार्ड लिंक को पहले ही जारी किया जा चुका है जिससे आप लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

.group-card { margin-bottom: 20px; position: relative; border: 2px solid transparent; border-radius: 5px; background: #f0f8ff; display: flex; align-items: center; padding: 7px; justify-content: space-between; overflow: hidden; }.whatsapp-card { animation: whatsapp-border-animation 1s infinite; }.telegram-card { animation: telegram-border-animation 1s infinite; }.instagram-card { animation: instagram-border-animation 1s infinite; }@keyframes whatsapp-border-animation { 0% { border-color: transparent; }50% { border-color: #25d366; }100% { border-color: transparent; } }@keyframes telegram-border-animation { 0% { border-color: transparent; }50% { border-color: #004F7A; }100% { border-color: transparent; } }@keyframes instagram-border-animation { 0% { border-color: transparent; }50% { border-color: #E1306C; }100% { border-color: transparent; } }.seoquake-nofollow { display: inline-flex; align-items: center; justify-content: center; font-size: 1rem; font-weight: bold; text-decoration: none; padding: 5px 20px; border-radius: 2px; flex-shrink: 0; transition: all 0.3s ease-in-out; color: white !important; }.seoquake-nofollow i { margin-right: 5px; }.whatsapp-card .seoquake-nofollow { background: #25d366; }.telegram-card .seoquake-nofollow { background: #004F7A; }.instagram-card .seoquake-nofollow { background: #E1306C; }.seoquake-nofollow:hover { transform: scale(1.05); }
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CTET Exam Update 2024: परीक्षा तिथि जारी, जल्दी से ऐसे करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड

CTET Exam Update 2024

हम आपको आपकी जानकारी के मुताबिक बता देना चाहते कि देश भर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 7 जुलाई को सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयारी अपने अंतिम चरण मे चल रही है इसलिए जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर किया है वह अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी समय अपने अब एडमिट कार्ड को पा सकते हैं। बता दे कि अब आपकों एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

CTET Exam की तिथि और समय

पूरे देश में सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई 2024 का आयोजित की जा चुकी है। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा सकेगी। यानी शिफ्ट 1 प्राइमरी क्लास के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक और शिफ्ट 2 अपर प्राइमरी क्लास के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा देने से पहले आपको परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर लेनी है साथ ही आपको परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको परीक्षा शुरू होने से पहले नियत समय पर पहुंचना होगा तभी आप सीटीईटी परीक्षा को दे सकेंगे।

CTET Exam एडमिट कार्ड दिनांक

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा की तारीख का निर्धारण किया जा चुका है। जिसके साथ ही ctet की परीक्षा रविवार 7 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण रूप विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराई जा सकेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे- परीक्षा की तिथि, समय, स्थान और रोल नंबर सहित परीक्षा की सारी जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी। इस बात का खास रहे कि परीक्षा में जाने से पहले आपके पास एडमिट कार्ड का होना जरूरी होगा। अन्यथा आप परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

CTET Exam एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

अगर आप भी सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है तो आपको बता दू की सीटीईटी परीक्षा आयोजित तिथि जारी हो चुकी है और परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड लिंक ctet.nic.in को जारी किया जा चुका है। जिसके बाद आप इस लिंक के मध्यम से अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET Exam एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

आपको सीटीईटी एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर आ जाना है।
  • जिसके बाद आपको होम पेज पर एक एडमिट कार्ड लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
  • लॉगिन जानकारी डालने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपको मिल जाएगा। और आप इसे यहीं से डाउनलोड कर सकेंगे।

सरकारी योजना यह भी पढ़ें

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment