Gold News :- इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन वेबसाइट के मुताबिक आज के सोने के भाव यानी 29 जुलाई को सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके दौरान 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 444 रूपये बढ़कर 71,835 रूपये तक पहुंच गया है जबकि पिछले दो दिनों से इसका दाम 71,391 प्रति 10 ग्राम था। वही बात करें हम चांदी की कीमत की तो चांदी की 1 किलोग्राम की कीमत 957 रूपये बढ़कर 88,000 रूपये हो गई है।
Gold News सोने चांदी की कीमत
पिछले कुछ महीने से सोने की दामों में 925 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी जब सोना 72,760 रूपये प्रति 10 ग्राम रूपये हो गया था।जो अब 71,835 रूपये पर आ गया है वही चांदी की कीमत भी पहले 95,500 रूपये प्रति किलोग्राम थी जो अब बढ़कर 88,000 प्रति किलोग्राम हो गई है।
Table of Contents
Gold News: सोने चांदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी सोना हुआ महंगा, चांदी के दामों में भी हुई बढ़ोतरी, पूरी जानकारी देखिए
इन 5 महा नगरों में हुई सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी
- दिल्ली – 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,300 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,330 रूपये हुई।
- मुंबई – 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,150 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,160 रूपये हुई।
- चेन्नई – 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,660 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,720 रूपये हुई।
- कोलकाता – 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,150 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,160 रूपये हुई।
- भोपाल – 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,200 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,210 रूपये हुई।
सोना खरीदते समय रखें इन तीन बातों का विशेष ध्यान
- Certified gold ही खरीदे – हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क लगा हुआ ही सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें।जिस पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड लिखा होता है। यह हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है।जो कुछ AZ4524 के रूप में होता है।
- Keemat cross देखें – सोने खरीदते समय सोने पर कई सोर्सेज क्रोस जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसियेशन द्वारा कीमत क्रोस चेक करें।
- केश पेमेंट न करें, bil लें – सोना खरीदते वक्त upi या डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा होता है आप चाहे तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते है और पेमेंट करते समय बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो एक बार पैकेजिंग को जरूर चेक करे।