Table of Contents
Maruti Wagon R : भारत में मरुकि की वेगनर आर के प्रति खरीदने की डिमांड को अधिक देखते हुए यदि आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी साबित होगी क्युकी मारुती की वेगनर आर पर बहुत भारी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जिससे कारन लोगों में इस कार को खरीदने के प्रति आशा जागी है दरससल मार्चमहीने में कई निर्माता कंपनियों ने गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर चालू किये थे , जिसमे से एक कार मारुती वेगनर आर भी शामिल है।
यह कार 5 लोगों की सीटर कार है और साथ ही इसमें आपको अन्य गाड़ियों की तुलना में बेहतर माइलेज दखने को मिलता है। इस कार में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल माइलेज देखने को मिलता है
और अगर सीएनजी गैस में बात करें तो इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी माइलेज देखने को मिलता है। इस कार की मार्केट में शुरूआती कीमत 55000 है वहीं इसका टॉप मोडल आपको 738000 में मिल रहा है।
Maruti Wagon R पर कितना मिल रहा हे डिस्काउंट
जैसा कि हमने आपको बताया कि मार्च महीने में काफी निर्माता कम्पनियों ने गाड़ियों पर भरी डिस्काउंट जारी किये थे तो इन्ही कारों में से एक कार मारुती वेगनर भी शामिल हैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कार पर 66000 तक का बेस्ट डिस्काउंट ऑफर था।
और ये ऑफर 31 मार्च तक वेलिड था लेकिन कम्पनी ने इस कार पर डिस्काउंट तारीख को बढाकर लोगों में कार को खरीदने के प्रति उनमोहित कर दिया है , मारुती वेगनर आर के बेस्ट लुक के कारण मार्केट में इस कार की भारी मांग को देखा गया है भारत में मारुती वेगनर के और भी कई वेरिएंट है , जिन पर अलग – अलग डिस्काउंट मौजूद है।
मारुती वेगनर आर में मिलेगें कई फीचर्स
इस कार मे आपको 2 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगें जिसमे 1 पॉइंट 2 लीटर इंजन ऑप्सन देखने को मिलता है। और साथ ही आपको इसके इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिलते है। बेहतर माइलेज के साथ आपको इसमें 1 लीटर सीएनजी इंजन ऑप्सन भी यहां आपको इस गाडी में मिलने वाला है जो , 57 बीएचपी और 82 . 1 एन एम का टॉर्क जनरेट करता है इसकेसाथ ही इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिया जाता है।
मारुती वेगनर आर की खासियत
अगर आप भी कोई कार खरीदना चाहते हैं तो मारुती वेगनर आर बहुत अच्छा ऑप्सन है इस कार में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें आपको 7 इंच का टाच स्क्रीन डिस्प्ले चार्ज , सपकार म्यूजिक सिस्टम , स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और साथ ही फोन कंट्रोल 14 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेगें। मारुती वेगनर आर में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग रियर पार्किंग सेंसर के साथ हिल होल एसिस्ट फीचर्स भी इसमें मिलते हैं।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से सावधानीपूर्वक एकत्रित की गई है और पूरी तरह से सत्यापित की गई है। जबकि हम सटीक विवरण प्रदान करने का प्रयास करते हैं, इस जानकारी के उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी मुद्दे या परिणाम की जिम्मेदारी आपकी होगी, न कि हमारी या हमारी वेबसाइट apnatrust.in की। अंततः, यहाँ प्रस्तुत सामग्री के आधार पर आपके द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय के लिए आप पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।