Maruti Wagon R: मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट-सेलिंग हैचबैक वैगनआर पर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है हाल ही में लागू हुए GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने वैगनआर के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में ₹64,000 तक की भारी कटौती कर दी है नई कीमतें 7 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और इस ऐलान के बाद फैमिली कार खरीदने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो रहा है।
वैगनआर लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में गिनी जाती है और अब कीमत कम होने से इसकी डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है। नए दाम Tour H3, LXI, VXI, ZXI और CNG वर्ज़न सहित सभी वैरिएंट्स पर लागू हुए हैं इस गाड़ी में कंपनी ने 7-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए हैं साथ ही वैगनआर दो इंजन ऑप्शन और CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है जो 34 किमी प्रति किग्रा तक का माइलेज देने का दावा करता है।
Table of Contents
Maruti Wagon R GST रिफॉर्म्स 2.0
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर फैमिली कार वैगनआर पर कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है कंपनी ने यह बदलाव GST रिफॉर्म्स 2.0 लागू होने के बाद किया है जिसके तहत अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों पर टैक्स में राहत दी गई है इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है और वैगनआर के कई वैरिएंट्स अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं।
मारुति वैगनआर कई सालों से देश की टॉप-सेलिंग हैचबैक रही है इसका कारण है इसका दमदार माइलेज भरोसेमंद इंजन और मेंटेनेंस अब जब से कीमतें घट गई हैं तो माना जा रहा है कि इस कार की सेल्स में और तेजी आएगी।
जीएसटी कट के बाद कितनी घटी कीमतें
नई पॉलिसी लागू होने के बाद वैगनआर पर ग्राहकों को ₹50,000 से लेकर ₹64,000 तक की बचत हो रही है उदाहरण के लिए, Wagon R ZXI+ 1.2L ISS AT पर सबसे ज्यादा ₹64,000 की छूट दी गई है वहीं, CNG वैरिएंट्स पर भी ₹57,000 से ₹60,000 तक की कटौती की गई है।
कीमत में कटौती के बाद वैगनआर का पोजिशनिंग और भी स्ट्रॉन्ग हो गई है जिन ग्राहकों का बजट पहले थोड़ा टाइट था अब वे भी इस गाड़ी को आसानी से खरीद पाएंगे।
नई कीमतें कब से लागू हुईं
मारुति सुजुकी ने साफ किया है कि नई कीमतें 7 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं यानी अब अगर कोई भी ग्राहक वैगनआर खरीदता है तो उसे यह कार नए रेट्स पर ही मिलेगी इससे पहले वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल की 7.62 लाख रुपये तक जाती थी कीमत घटने के बाद अब यह कार और भी बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी बन चुकी है।
इंजन और पावरट्रेन कैसा है
मारुति वैगनआर दो इंजन ऑप्शन में आती है पहला है 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है दूसरा है 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों के लिए CNG वेरिएंट का भी ऑप्शन रखा है, जो माइलेज के मामले में बेहद अच्छा है।
वैगनआर के स्मार्ट फीचर्स
मारुति ने वैगनआर को हमेशा फैमिली कार के तौर पर पोजिशन किया है और इसमें ग्राहकों के लिए कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलते हैं कार में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स मिलते हैं इसके अलावा 14-इंच अलॉय व्हील्स, डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं भी इस गाड़ी में मिल जाती है।
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Celerio Discount 2025: इस सस्ती मारुति कार पर आया 55,000 रुपये का डिस्काउंट कीमत ₹6 लाख से कम









